भागलपुर, मार्च 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाताशहर में महाशिवरात्रि को लेकर कड़ी सुरक्षा रही। वहीं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गुरूवार को धार्मिक माहौल बिगाड़ने के प्रयास के बाद पुलिस ने सतर्कता बरती है। इस दौरान अतिरिक्त जवान और मजिस्ट्रेट को तैनात किया था। पुलिस के जवान इलाके में गश्ती भी कर रहे थे। इस घटना के बाद असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास भी अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया था। इसके अलावा थानेदार भी अपने-अपने इलाके में सक्रिय रहे। सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी मंदिर के बाहर और अंदर गर्भगृह में तैनात किया गया था, ताकि किसी तरह की आपराधिक घटना या विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो। स्थिति की निगरानी के लिए सिटी एसपी राज, सिटी ...