लखीमपुरखीरी, अप्रैल 17 -- लखीमपुर। गुरुवार को शहर के सात मोहल्लों में लगातार सात घंटे बिजली कटौती रही। आरडीएस एस योजना से होने वाले कार्यों के चलते बिजली विभाग ने कटौती का नया रोस्टर जारी किया है। गर्मी बढ़ने के साथ शहरी लोगो को अलग अलग तय रोस्टर के चलते सात घंटे कटौती सहनी पड़ेगी। इस रोस्टर को गुरुवार से लागू किया गया है। गर्मी का पारा चढ़ने के साथ बिजली विभाग भी लोगों को कटौती रख बेहाल कर रहा है। ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 17 अप्रेल से 23 अप्रेल तक अलग अलग मोहल्लों में काम चलने के चलते कटौती का रोस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें सुबह 10 से शाम पांच तक बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। विभाग की ओर से कटौती रोस्टर भी जारी किया गया था। उपभोक्ताओं को कटौती के बारे में जानकारी देकर एतिहात बरतने की अपील की है। आरडीएसएस य...