बक्सर, जून 15 -- साइड स्टोरी बक्सर, हिप्र। शहर के अंदर आए दिनों कचरों में आग लगाने की घटना देखी जा रही है। हर दिन अलग-अलग इलाकों में कूड़ा-कचरा को एक जगह डंप कर आग के हवाले किया जा रहा है। जिससे पूरे दिन प्लास्टिकयुक्त कचरों से जहरीला धुंआ निकलता रहता है। इससे आसपास का इलाका जहरीले धुएं से प्रभावित हो जाता है। बीते कुछ दिनों से लगातार किला मैदान नहर पुलिया के समीप, बाइपास रोड, बारी टोला पोखरा के समीप, ज्योति चौक पुलिया, बस स्टैंड मृत नहर के किनारे सहित कई वार्डों में कचरों में आग लगाने की परंपरा सी बन गई है। इससे उठने वाला जहरीला धुंआ पर्यावरण ही नहीं पशु-पक्षी व इंसानों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर डाल रहा है। बावजूद जिम्मेदार लोग इस पर अंकुश लगाने के बजाय मौन साधे हुए है। इससे कचरों में आग लगाने वाले तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे ह...