मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। त्योहार के बाद सफाईकर्मियों के सामूहिक अवकाश पर रहने से शहर में कचरे का अंबार लगा है। शुक्रवार को गिने-चुने जगहों को छोड़कर अधिकांश जगहों से कचरे का उठाव नहीं हुआ। नतीजतन मेन रोड से लेकर गली-मोहल्लों तक गंदगी पसरी है। मेले की गंदगी की भी सफाई नहीं हो सकी है। इमलीचट्टी चौराहा, संगम चौक, ब्रह्मपुरा-जूरन छपरा रोड, झिटकहियां मोहल्ले की मार्बल गली, अखाड़ाघाट रोड, क्लब रोड, जवाहर लाल रोड व अन्य इलाकों में बुरा हाल है। बीच-बीच में हो रही बारिश ने परेशानी और बढ़ा दी है। कचरे की दुर्गंध के बीच राहगीर से लेकर स्थानीय निवासी तक हलकान हैं। सफाई शाखा से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक विजयादशमी के दिन गांधी जयंती होने के कारण शुक्रवार को सफाईकर्मी अवकाश पर रहे। उन्होंने शनिवार से सफाई व्यवस्था सामान्य ह...