सीवान, जून 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में जाम का झाम व सही समय पर कचरे का उठाव नहीं होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। यह समस्या किसी एक दिन की नहीं है, बल्कि हर रोज ऐसा देखने को मिल रही है। जब भी शहर में भीड़-भाड़ बढ़ रही, स्कूल-कॉलेज व दफ्तर जाने का समय हो रहा, दौरी-दुकान खोलने का समय हो रहा, नगर परिषद के सफाई कर्मी कचरा उठाने कचरा प्वाईट्स पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान कचरा प्वाईट्स के किनारे नगर परिषद की सफाई गाड़ी खड़ी कर जेसीबी से कचरा उठाने से जाम को बढ़ावा मिल रहा है। नगर परिषद की ओर से कचरा उठाव के लिए बनाए गए टाइम टेबल के अनुसार, कचरा का उठाव नहीं होना अब आम बात हो गई है। दूसरी तरफ अतिरिक्त काम करने के एवज में कचरा का उठाव नहीं होना लोगों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बनी। इन मुहल्लों में सफाई तक...