खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में कचरा निस्तारण स्थल के लिए अभी भी जमीन की उपलब्धता नहीं होने से समस्या दिन व दिन विकराल होती जा रही है। आलम यह है कि कचरा को यत्र तत्र फेंका जा रहा है। अगर कचरा निस्तारण के लिए जमीन उपलब्ध हो जाए तो इससे नगर परिषद को दोहरा फायदा होगा। पहला तो कचरा का रखरखाव सही होने से दुर्गंध व अन्य समस्याएं दूर होंगी। वहीं दूसरी व्यवस्था होगी कि इससे तैयार होने वाले खाद से नगर परिषद की राजस्व में वृद्धि होने से शहर के समुचित विकास में यह सहयोगी साबित होगा। हालांकि नगर सभापति व नगर परिषद द्वारा शहर में कचरा निस्तारण के लिए जमीन की तलाश की पूरी कोशिश की लेकिन यह पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इसके लिए डीएम द्वारा पहल करने की जरूरत है। शहरवासियों को हो रही है परेशानी: नगर परिषद क्षेत...