भभुआ, दिसम्बर 29 -- राजेंद्र सरोवर से पूरब पोखरा बस स्टैंड मार्ग बना कूड़े का डंपिंग जोन लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी, नगर परिषद पर अनदेखी का आरोप (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर में कचरा निपटान का ठोस प्रबंध अब तक नहीं किया जा सका है। पिछले वर्ष जिला प्रशासन द्वारा भगवानपुर में जमीन मुहैया कराई गई थी। लेकिन, ग्रामीणों के विरोध की वजह से वहां लैंडफिल एरिया विकसित नहीं किया जा सका। ऐसे में शहर से निकलनेवाले कचरे को सफाई कर्मी जहां-तहां फेंक रहे हैं, जिससे आमजनों को परेशानी हो रही है। कचरे को जब किसी के द्वारा जलाया जाता है या फिर तेज हवा से धूल, कागज, पॉलीथिन व अन्य समान घर, मुहल्ले व प्रतिष्ठान में जाने लगते हैं तब परेशानी बढ़ जाती है। शहर के राजेंद्र सरोवर से पूरब पोखरा बस स्टैंड जाने वाली सड़क के किनारे जगह-ज...