धनबाद, अक्टूबर 8 -- धनबाद, गंगेश गुंजन शहर में डोर टू डोर कचरा उठाने के नाम पर गड़बड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम ने इसे रोकने के लिए नई तकनीक का सहारा लेने का निर्णय लिया है। नगर निगम से निबंधित रेमकी की सभी गाड़ियों में अब जियो फेंसिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इस सिस्टम से नगर निगम को अपने कार्यालय में बैठकर यह पता चल पाएगा कि कचरा उठानेवाली गाड़ियों किस क्षेत्र में घूम रही है और किस स्थान से कचरा उठाया है। पिछले महीने नगर निगम ने रेमकी के कचरा उठाव वाहन से पत्थर और मिट्टी उठाने की गड़बड़ी पकड़ी थी। सड़क किनारे से कचरा उठाकर उसे कॉम्पैक्टर स्टेशन पर लाया जा रहा था। ऐसी ही गड़बड़ियों को रोकने के लिए नगर निगम ने इस नई तकनीक को वाहनों में लगाने का निर्णय लिया है। शहर में घर से कचरा उठाव के लिए 140 टिपर वाहन चलते हैं जबकि 11 ट्रै...