चतरा, जनवरी 2 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किए जाने वाला सप्लाई पानी का पाइप कई स्थानों पर लीकेज है। पानी का पाइप लीकेज होने से प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पेयजल बेकार बह रहा है। वहीं दूसरी और सप्लाई पानी कई मोहल्ले में आपूर्ति सही ढंग से नहीं होती है। स्थिति यह है कि दो से तीन दिनों पर कई वार्ड में पानी की आपूर्ति किया जाता है। पेयजल आपूर्ति का पाइप लीकेज होने के बाद भी पानी शुद्ध व स्वच्छ मिल रहा है। जिला मुख्यालय में चतरा कॉलेज के समीप, एसपी आवास के सामने, विनय भारती पार्क के समीप सहित शहर में कई स्थानों पर सप्लाई पानी का पाइप विगत गई वर्षों से फटा है। जिससे पानी का रिसाव होते रहा है। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को कई बार बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने आग्रह किया, बावजूद...