रामपुर, फरवरी 1 -- शहर के नवाब गेट विद्युत उपकेंद्र और जिला अस्पताल क्षेत्र में विधुत लाईन के नजदीक आ रहे वृक्षों की शाखाओं को काटने के कारण आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजद्वारा रोड, मिस्टन गंज, घेर जुबैर खान, सेंट्रल बैंक वाली गली, कुतुब मियां का फाटक, हनुमान मंदिर वाली गली, सैनी नगर, माला रोड, मोहल्ला खौड़ आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। तो वहीं शाहबाद गेट क्षेत्र में तार बदलने के चलते आज से 3 फरवरी तक दिन में सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक माला रोड, बिस्मिल्लाह कॉलोनी,ईदगाह रोड, इन्दिरा कॉलोनी, वेलकम होटल, रॉयल होटल, थाना कुंडा, चौकी कुंडा, घेर दरिया खान, हाथी खाना, केले वाला तालाब, जीना इनायत खान, जैन मंदिर, झण्डा, बाजार नसरुल्ला खां की सप्लाई बंद रहेगी। साथ ही आज 10 बजे से 2 बजे तक बरेली रोड, मौलवी साहब की मजार, मंडिया नादरबा...