रुडकी, जनवरी 30 -- खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए विवाद के चलते आम पब्लिक कई दिनों से परेशान हो रही थी। पुलिस ने एसबीआई तिराहे से लेकर बोट क्लब तक रूट डायवर्ट कर दिया था। यहां बैरियर लगाने के साथ पुलिस भी तैनात थी जो इस रूट से दो पहिया वाहन चालकों को भी नहीं आने दे रही थी। हालांकि पुलिस ने गुरुवार को वाहन चालकों को थोड़ी राहत देते हुए बैरियर को आधा हटाया। जबकि दोनों तरफ बैरियर पर पुलिस फोर्स अभी भी तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...