रुडकी, अक्टूबर 11 -- आठ दिन बाद हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली है। जिसकी तैयारी में शहरवासी अभी से जुट गए हैं। वहीं, नियमों को ताक पर रखकर कुछ दुकानदार शहर में अवैध तरीके से पटाखों की बिक्री कर रहे हैं। जिनके पास ना तो लाइसेंस है और ना ही प्रशासन ने दुकान लगाने की कोई अनुमति ले रखी है। अग्निशमन विभाग भी ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। रुड़की शहर में पटाखे से आगजनी की पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार नियमों को ताक पर रखते हुए इसका कारोबार कर रहे हैं। आजाद नगर चौक, चौक बाजार, पुरानी तहसील, विश्वकर्मा चौक, पंचायती धर्मशाला आदि इलाकों में पटाखों की दुकानें हैं। जिनमें से कईयों के पास प्रशासन से बिक्री की अनुमति नहीं हैं। बावजूद यह लोग पटाखें बेच रहे हैं। जबकि इन इलाकों में काफी संख्या में आबा...