जमशेदपुर, अक्टूबर 9 -- आदिवासी बचाओ जन आक्रोश महारैली में शहर के तीन रूट -कारनडीह, डिमना चौक और बिरसानगर से आमबगान तक रैली निकाली गई। इससे बिष्टुपुर, मानगो और बारीडीह रूट पर घंटों जाम की स्थिति रही। बिष्टुपुर मेन रोड पर दोपहर के 12.30 बजे से 1.30 बजे तक जाम लगा राजा। महारैली के कारण सड़क पर आदिवासी प्रदर्शनकारी सड़क पर थे और वाहन जाम में फंसे रहे। ऐसा ही हाल मानगो का भी रहा। अपने अपने इलाके से रैली लेकर आंदोलनकारी आमबगान में एकत्रित हुए और डीसी कार्यलाय के समक्ष प्रदर्शन किया। मालूम हो की पिछले दिनों महतो-कुड़मी समुदाय द्वारा आदिवासी बनने हेतु रेल टेका आंदोलन कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया था, जिसे आदिवासी समाज ने सीधे तौर पर आदिवासी-जनजातीय समाज की अस्मिता, अस्तित्व एवं संवैधानिक आरक्षण व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ बताते हुए...