गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- गाजियाबाद। गर्मी शुरू होने से पहले शहर में बिजली कटौती होने लगी है। शनिवार रात और रविवार को कई इलाकों में दो से तीन घंटे बिजली गुल रही। इस कारण लोगों ने परेशानी झेली।बिजली नहीं मिलने से पानी संकट भी रहा। विद्युत निगम निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी विद्युत उपकेंद्र पर अनुरक्षण कार्य करा रहा है।इसके तहत ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराई जा रही है। जर्जर लाइन बदली कराई जा रही है। इसके बावजूद बिजली कटौती की जा रही है। शंकर विहार, मानसरोवर पार्क, राज कंपाउड, संजय नगर, आकशनगर सहित कई इलाकों में दो से तीन घंटे की बिजली कटौती हुई। इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल सका। मानसरोवर पार्क निवासी कमल सिंह ने बताया कि रात में करीब एक बजे बिजली गई और सुबह तीन बजे आई। शंकर विहार सुबह आठ से दस बजे तक बिजली गुल रही। वहीं ट्रिपिंग के कारण भी...