नोएडा, मई 21 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के मास्टर प्लान 2041 के तहत फेज-2 में औद्योगिक विकास को गति देने की तैयारी है। योजना के तहत उद्योग, लॉजिस्टिक पार्क, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और आधुनिक टाउनशिप के लिए करीब 14192 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि ने बताया कि यह अबतक का सबसे बड़ा औद्योगिक भूमि आरक्षण है। इस निर्णय से क्षेत्र में लॉजिस्टिक पार्क, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, टाउनशिप और अन्य औद्योगिक परियोजनाओं को नई गति मिलेगी। प्राधिकरण द्वारा फेज-2 के लिए विकास का खाका तैयार किया जा रहा है। टीम मौके पर जाकर परीक्षण कर रही है, जिससे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके। पहले चरण में मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा फेज-वन में अबतक 19 औद्योगिक सेक्टर म...