हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की मासिक बैठक गुरुवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन में हुई। अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे की अध्यक्षता और महामंत्री डीके पांडे के संचालन में हुई बैठक में शहर में ओला, उबर जैसी टैक्सी सेवा की मांग की गई। कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सदस्यों ने कहा कि हल्द्वानी अब महानगर का रूप ले चुका है। यहां बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक निवास कर रहे हैं, जो निजी वाहन चलाने में असमर्थ हैं। ऐसे ओला, उबर जैसी टैक्सी सेवा को हल्द्वानी में लागू करना चाहिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएगा। वानिकी प्रशिक्षण संस्थान, हल्द्वानी में सिटी फॉरेस्ट निर्माण कार्य की धीमी गति पर भी चिंता जताई गई। प्रशासन से अनुरोध किया कि इसे शीघ्र पूरा किया जाए ताकि वरिष्ठ नागरिकों...