छपरा, अप्रैल 20 -- भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में आई बारात के दौरान हुई थी घटना लड़का व लड़की के पिता पर भी एफआईआर दर्ज छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में 7 मार्च की रात ऑर्केस्ट्रा में गोली चलने से नर्तकी घायल हो गई थी। इसी मामले में भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह ने इस कांड के नामजद अभियुक्त सत्येंद्र राय को पकड़ा। वह भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले का रहने वाला है। मालूम हो कि इस मामले में जख्मी हालत में नर्तकी को छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था। मालूम हो कि जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के चकहन के रहने वाले जगनारायण राय के बेटे की बारात छोटा ब्रह्मपुर के रहने वाले सत्येंद्र रा...