गया, नवम्बर 25 -- गया जी शहर में ठेकेदारी के नाम पर ऑटो और टोटो से किए जा रहे अवैध वसूली पर पूरी तरह से रोक लगेगी। अवैध वसूली में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। गया जंक्शन पर मंगलवार की शाम आयोजित न्याय जनसभा में पूर्व मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान गया शहर में ट्रैफिक जाम और शहर को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के साथ ठेकेदारी के नाम पर अवैध वसूली पर लोगों के बीच किए गए वादे को हर संभव पूरा करूंगा। इसका समय आ गया है और इसके लिए मुहिम तेज कर दी गई है। शहर में दर्जन पर स्थानों पर ठेकेदारी के नाम पर मनमानी तरीके से अवैध राशि की वसूली की शिकायत ऑटो-टोटो चालको ने पूर्व मंत्री से की। पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने ऑटो-टोटो चालको को कहा कि नगर आयुक्त से बातचीत के बाद...