लोहरदगा, अगस्त 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर की सड़कों पर हर दिन बढ़ती ऑटो और ई-रिक्शा की संख्या ने यातायात व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है। नगर निगम क्षेत्र में 5,000 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं, जबकि सैकड़ों वाहन बिना परमिट के भी धड़ल्ले से चलते हैं। नतीजतन प्रमुख मार्गों और चौराहों पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। पिछले कई वर्षों में शहर में एक भी नया ऑटो स्टैंड नहीं बनाया गया है। नगर में जहां सिर्फ एक बस पड़ाव है, वहीं ऑटो और ई-रिक्शा के लिए कोई निश्चित स्थान निर्धारित नहीं है। ऐसे में चालक सड़कों पर ही सवारी बिठाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। कई नए मोहल्लों और इलाकों के विकसित होने से शहर में आवागमन तीन गुना बढ़ चुका है। रोजाना शहर के बाहर से भी सैंकड़ों ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा सब्जी, सामान और यात्रियों को लेक...