सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर से होकर गुजरी एनएच 143 के किनारे कीचड़ जमा होने से इन दिनों राहगीरों और वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो गया है। प्रिंस चौक से लेकर अग्रसेन चौक तक लगभग दो किमी तक सड़क किनारे रखे गए मिट्टी पानी जमा होने की वजह से कीचड़ का रूप ले चुका है। एनएच के दोनों ओर जमा कीचड़ ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। दोपहिया वाहन चालक अक्सर फिसल कर गिर रहे हैं। वहीं पैदल चलने वाले लोग भी कीचड़ में फंसकर परेशान हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश होते ही स्थिति और भी विकराल हो जाती है। जिससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है और लोगों को जरूरी कामों से निकलना भी दुश्वार हो गया है। लोगों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन से तत्काल पहल की मांग की है। लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओ...