मधुबनी, मई 16 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। शहर में खराब एटीएम की देखरेख नहीं हो रही है। एसबीआई की तीन एटीएम एक सप्ताह से अधिक समय से बंद पड़ा है। शहर के महादेव मंदिर रोड स्थित नन्द होटल , आर के कालेज रोड और मेन ब्रांच की एक एटीएम बंद रहने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है। स्टेशन चौक पर एसबीआई की दो में से एक एटीएम को हटा दिया गया है। जबकि वहां ग्राहकों का लोड एटीएम पर अधिक रहता है। रेडक्रास भवन स्थित एसबीआई के मेन ब्रांच में कई महीनों से एक एटीएम में मशीन खराब है का नोटिस लगा है। लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। वैसे वहां पर तीन और एटीएम मशीन है जो चालू हालत में है। लेकिन चौथा खराब मशीन को नहीं ठीक कराया जा रहा है। प्रधान डाक घर रोड में एक मॉल के सामने एसबीआई का एटीएम मशीन है। लेकिन उसमें नियमित रूप से कैश मेंटेन नहीं रहता है। इससे ग्र...