भभुआ, जुलाई 28 -- आपस में पैसा इकट्ठा कर पत्र, पत्रिका और प्रश्न बैंक की करते हैं खरीदारी शहर के नवजीवन लाइब्रेरी मेंं प्रतियोगिता से जुड़ी किताब नहीं होने से परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर में सरकारी स्तर पर पुस्तकालय की सुविधा नहीं रहने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्र-युवाओं को परेशानी हो रही है। हालांकि नगर परिषद ने सम्राट अशोक भवन के उपर पुस्तकालय भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया है। शहर में नवजीवन पुस्तकालय है। लेकिन, उसमें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पुस्तकें कम हैं। आर्थिक रूप से मजबूत छात्र बनारस, पटना, दिल्ली, कोटा जैसे शहरों में जाकर प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। इनमें से कुछ छात्र सफल भी हो रहे हैं। लेकिन, संसाधनविहीन छात्र जैसे-तैसे तैयारी कर रहे हैं। बैंक, रेलवे, एसएससी आदि की तैयारी ...