चाईबासा, मई 22 -- शहरी इलाके में रखरखाव के बगैर बूढ़े हो रहे हैं अधिकतर पेड़ - पेड़ों के चारों ओर पक्का निर्माण की वजह से उनके जलस्रोत और प्राकृतिक पोषण दोनों पर खतरा - उपेक्षा के चलते नहीं हो रहा इनका रखरखाव, नतीजतन गिरने का खतरा और जानलेवा भी बन रहे चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा के शहरी इलाके में रखरखाव के बगैर पेड़ बूढ़े हो रहे हैं। हल्की आंधी-पानी में पेड़ गिरने या उनकी डालियों के टूट कर गिरने की घटना हो रही है। शहर में कई जगहों पर अभी ऐसे सूखे पेड़ हैं, जिनकी गिरने की संभावना ज्यादा है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम राणा ने बताया कि 10 से 12 जगह पर सूखे पेड़ हैं, जिनके गिरने की संभावना है। यदि वह गिरते हैं तो विद्युत के तारों को क्षति पहुंचाने की संभावना ज्यादा है। उपेक्षा के चलते पेड़ों का रखरखाव नहीं हो रहा है। नतीजतन इनके गिरन...