नवादा, मई 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद एक स्थानीय सरकार की तरह कार्य करती है, जो नवादा शहर के प्रशासनिक कार्यों को नियंत्रित करती है। इसके अलावा नवादा नगर परिषद शहर के विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क और पुलों जैसे बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए भी जिम्मेदार है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इन सारे मद में खर्च के लिए प्रावधान अथवा उपबंध किए गए हैं। इस क्रम में नगर विकास की कवायद के तहत एक करोड़ से मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए भी प्रावधान किया गया है। मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकानें, व्यवसाय, और अन्य वाणिज्यिक गतिविधियां एक साथ संचालित हो सकेंगी। यह निश्चित रूप से नवादा नगर परिषद के कार्यों में शामिल है क्योंकि परिषद शहर के वाणिज्यिक विकास और आर्थिक गतिविधियों को ...