नवादा, मई 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर विकास को लेकर नवादा नगर परिषद द्वारा सतत प्रयास जारी हैं। इस क्रम में चालू बजट 2025-26 में सामुदायिक भवन के निर्माण मद में एक करोड़ रुपए खर्च करने का उपबंध किया गया है। नवादा नगर को सामुदायिक भवन के निर्माण से एक अलग ही सुविधा मिल सकेगी, जिसकी वर्तमान में प्रबल जरूरत है। सामुदायिक भवन के निर्माण से जनप्रतिनिधि और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने में सुविधा होगी। इसके अलावा अति सुविधायुक्त सामुदायिक भवन में विविध सरकारी कार्य संचालित किए जा सकेंगे, जिससे विकास कार्यों के संपादन में और भी तेजी आएगी। साथ ही, शहर के नागरिकों को विभिन्न आयोजनों के लिए भी नगरीय क्षेत्र में एक बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकेगा। नवादा नगर में सामुदायिक भवन एक ऐसा स्थान होगा, जहां समुदाय के सदस्य विभिन्न गतिविधियों क...