रामपुर, जून 3 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ रामपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल लाइन क्षेत्र में बाहरी वाहनों के आवागमन के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यह व्यवस्था की गई है कि अब रिवरसाइड इन के पास से शहर के अंदर होकर गुजरने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नैनीताल, कैंची धाम और बिलासपुर को जाने वाले वाहनों को रिवरसाइड जीरो पॉइंट बाईपास से सीधे मोदी जेरॉक्स स्थित चौराहे होते हुए नवीन बिलासपुर बाईपास से जाने की अनुमति रहेगी। वाहन चालकों की सुविधा के लिए निर्धारित रूट पर जगह-जगह संकेतक लगवाए जायेगें। वाहनों द्वारा निर्धारित रूट से गुजरने पर शहर में जाम की समस्या का समाधान हो सकेगा जिससे लोगों को अनावश्यक असुविधाओं का सामना नहीं...