छपरा, अगस्त 12 -- एंटी-लार्वा कार्य के लिए पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति फोटो 7: शहर में संध्या हो रही फॉगिंग की तस्वीर हिन्दुस्तान असर छपरा, एक संवाददाता। शहर में एंटी लार्वा का छिड़काव करने के लिए नगर प्रशासन ने मंगलवार को टीम गठित कर दिया है। इस कार्य के लिए 11 वार्ड पर एक पर्यवेक्षक व दो छिड़काव कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें वार्ड एक से 11 तक चंद्र मोहन यादव पर्यवेक्षक व शिवकुमार, टार्जन छिड़काव कर्मी, वार्ड 12 से 22 के लिए संजय कुमार राम को पर्यवेक्षक, सुरेंद्र राम, हरेंद्र यादव छिड़काव कर्मी व इसके नोडल पदाधिकारी के तौर पर स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार को प्रतिनियुक्ति किया गया है। वहीं 23 से वार्ड 34 तक असगर अली को पर्यवेक्षक, नन्हे राम, सुरेश राम छिड़काव कर्मी, वार्ड 35 से 45 तक सुमित कुमार पर्यवेक्षक, अमरनाथ राम...