पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पूरनपुर। शुक्रवार रात पूरनपुर देहात स्थित जामिया गरीब नवाज दुख्तराने इस्लाम से शानो शौकत के साथ उर्स ए कासमी का चादर जुलूस निकाला गया। जनपद एटा स्थित मारहरा शरीफ में उर्स कासमी इस बार 100वीं बार मनाया जा जाएगा। यह उर्स चौदह से सोलह नवंबर को होगा। तौफीक अहमद क़ादरी ने बताया कि मारहरा शरीफ हिंदुस्तान की वाहिद खानकाह ऐसी है जो इल्म हासिल करने वालों को मदद करती है। यहां की धरती का नारा है आधी रोटी खाइए बच्चों को पढ़ाइए। मारहरा शरीफ में आला हजरत इमाम अहमद फाजिले बरेलवी के पीरो मुर्शीद शाह आले रसूल माराहवी की दरगाह शरीफ भी मौजूद है। इस बार होने वाले सौ साला उर्स में पेश होने वाली चादर शरीफ में नातों मनकबत पढ़ी गई। इस दौरान शकील अहमद बरकाती, तौफीक अहमद क़ादरी, सभासद नादिर रजा बरकाती, मौलाना याकूब बरकाती, जमील अहमद बरकाती, इरशाद ...