भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार को आंशिक बदरी के बीच दोपहर बाद करीब दो बजे तक धूप-छांव का दौर चला। इसके बाद पूरब से आए काले-काले बादल छा गये, लेकिन उन्हें पूर्वी हवा उड़ा ले गई। इस दौरान शहर क्षेत्र में जहां हल्की फुहार पड़ी तो वहीं सबौर क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जिसे मौसम विभाग के पैमाने पर ढाई मिमी मापा गया। इसके बाद गर्मी के तेवर तो खत्म हो गये, लेकिन उमस से लोगों के थोड़े पसीने छूटे। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं रात का पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.7-0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं दिन-रात के तापमान का अंतर महज 3.3 डि...