छपरा, नवम्बर 6 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। लोकतंत्र के महापर्व में गुरुवार को छपरा शहर में मतदान पूरी तरह उत्सव जैसा माहौल लिए रहा। हर वर्ग के लोगों ने मतदान के प्रति अपनी जागरूकता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। प्रशासनिक सतर्कता और मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से शहर में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों वाले इलाके नगरपालिका क्षेत्र, भगवान बाजार, भगवान बाजार , राजेन्द्र कॉलेजिएट, गुदरी, साहेबगंज, कटरा व कटहरी बाग इलाके के बूथों पर वोटरों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। कई युवक-युवतियां अपने मित्रों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और गर्व के साथ सेल्फी लेते हुए लोकतंत्र के इस पर्...