बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- शहर में उत्पाद कोर्ट भवन बनेगा, बैठक में लिया गया निर्णय शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला मॉनिटरिंग सेल की बैठक में रविवार को उत्पाद कोर्ट भवन, जुडिसियल जजों के आवास बनाने समेत अन्य का प्रस्ताव लिया गया। प्रधान जिला जज पवन कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का सुझाव दिया गया। बैठक में डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी के अलावा अन्य मौजूद थे। बैठक में लंबित मामलों की चार्जशीट एवं गवाहों को न्यायालय में उपस्थित कराने का निर्देश एसपी को दिया गया है। सिविल सर्जन को इंज्यूरी रिपोर्ट देने में विलंब नहीं करने और जेल में कैदियों की स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महासचिव विपीन कुमार, विशेष लोक अभियोजक चं...