मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुरद्ध चुनावी रंग में शहर के चौराहे भी रंग गए हैं। प्रचार गाड़ियों के संगीतमय शोर के बीच शहरवासियों के बीच भी चुनाव की चर्चा तेज हो गई है। रविवार को इमलीचट्टी चौराहे के पास राकेश ठाकुर के सैलून में इतवारी छुट्टी के चलते कई लोग बाल-दाढ़ी बनवाने के लिए अपनी बारी के इंतजार में बैठे थे। सैलून में लगी टीवी पर चुनाव से जुड़ी खबर चल रही थी। इसी बीच बुजुर्ग कृष्णा गुप्ता चाय की केतली व कप लेकर पहुंचे। लोगों को चाय का कप थमाते हुए पूछे-'अबकी कोन जिततई, केकर सरकार बने के चांस हई।' इसपर मुन्ना सहनी पूछ बैठे-'पहले तू न बताबअ कि केकरा वोट देबहू।' कृष्णा हंसते हुए बोले-'आप जिसको कहिएगा, उसी को वोट देंगे।' बहस में इंट्री लेते हुए योगेंद्र साव ने कहा कि 'हर जगह मुकाबला टाइट लग रहा है। शहर में ई बार कएगो नएका कंडीटेट भी है। ...