एटा, जून 2 -- शहर में उड़ रही धूल मिट्टी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। सबसे अधिक परेशानी आगरा रोड पर है। हर समय धूल के गुब्बारे उड़ते रहते हैं। भीषण गर्मी में धूल-मिट्टी उड़ने से मेडिकल कालेज में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ओपीडी में 250 से 300 मरीज सांस, संभावित क्षयरोगी, सीने में दर्द सहित अन्य बीमारियों के पहुंच रहे है। इनको ओपीडी में मौजूद चिकित्सक जांच कराकर उपचार को परामर्श दे रहे है। मेडिकल कालेज की टीबीसीडी ओपीडी में सोमवार को मौजूद डा. संतोष कुमार ने बताया कि प्रतिदिन 250 से 300 मरीज उपचार लेने आ रहे हैं। इसमें सर्वाधिक सांस संबंधी बीमारी के लगभग 200 मरीज आ रहे हैं। आगरा रोड पर हर समय धूल उड़ती रहती है। करीब 50 हजार की आबादी इस धूल से परेशान है। न तो लोग खाना खा पा रहे है और न ही ठीक से सो पा रहे। हर समय धूल उड़ती रहती है...