धनबाद, फरवरी 3 -- धनबाद, लखन कुमार प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का क्रेज बढ़ता जा रहा है। धनबाद की बात की जाए तो यहां ईवी वाहनों की संख्या दस हजार तक पहुंच चुकी है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में लगभग चार हजार इलेक्ट्रिक वाहन जिले की सड़कों पर उतरे। एक ओर जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है, दूसरी ओर कोई ठोस प्रशासनिक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे ईवी चलाने वाले लोगों को सुविधा दी जा सके और प्रमोट किया जा सके। जिले में कुल मिलाकर 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ रहे हैं जबकि शहर में एक भी चार्जिंग प्वाइंट के लिए पहल नहीं की गई है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रशासन को करनी है पहल धनबाद में प्रदूषण की जो स्थिति है, इसके लिए जिले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सूची में शुमार किया गया है। क्लीन एयर प्रोग्राम...