सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर की बिजली व्यवस्था बेपटरी है। दिन हो या रात इतनी बार ट्रिप हो रही है कि उसकी गिनती करना मुश्किल है। बार-बार होने वाली ट्रिपिंग से लोग आजिज हैं लेकिन विभाग समस्या से निजात नहीं दिला रहा है। शहर की बिजली व्यवस्था पिछले जो महीने से बदहाल है। हालत यह है कि हर दिन थोड़ी-थोड़ी देर पर बिजली ट्रिप हो रही है। बिजली के ट्रिप करने से चलने वाले टिल्लू पंप, टीवी वगैरह बंद हो जली है। बार-बार ट्रिपिंग से बिजली उपकरणों के जलने का भी खतरा बना रहता है। बिजली आधारित काम करने वालों को भी आंख मिचौली से परेशान उठानी पड़ रही है। जिस काम को पूरा करने में घंटा भर लगना चाहिए उसमें दो घंटे लग रहे हैं। बार-बार ट्रिप करने वाली स्थिति पिछले दो माह से बनी हुई है। अभी गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई ऐसे में जिस प्रकार से आ...