रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले दोपहिया वाहन सवारों को रविवार को नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह भी दी गई। दरअसल, रविवार को दून मार्ग स्थित चौक पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और बिना हेलमेट दोपहिया दौड़ाने वालों को सबक के लिए संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने यह कदम उठाया। उन्होंने एम्स की नुक्कड़ नाटक टीम के माध्यम से चौक पर सुबह से लेकर दोपहर तक यातायात नियमों के प्रति जागरूकता यमराज व चित्रगुप्त वेशधारी कलाकारों के माध्यम से फैलाई। नुक्कड़ टीम में भी एम्स से कोई और नहीं, बल्कि ट्रामा सेंटर में तैनात नर्सिंग अफसर थे। सुबह 11 से दोपहर करीब एक बजे तक चले जागरूकता कार्यक्रम में चौक से गुजरने वाला हर शख्स यमराज और चित्रग...