मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता शहर में आवारा कुत्तों के आश्रय स्थल का खाका तैयार है। उप नगर आयुक्त अमित कुमार के साथ तीन सदस्यीय टीम ने प्रस्ताव तैयार किया है। हर वार्ड में आवारा कुत्तों के खिलाने के लिए एक-एक जगह का चयन किया गया है। प्रस्ताव को स्टैंडिंग की अगली बैठक में रखा जाएगा। स्वीकृति के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। पिछली बैठक में देर से जानकारी दिए जाने पर इससे जुड़े संलेख पर चर्चा नहीं हो सकी थी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार शहर में आवारा कुत्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जानी है। इसके तहत नसबंदी, टीकाकरण, प्रतिरक्षण के साथ ही अन्य इंतजाम किए जाने हैं। संगम चौक समेत 49 जगहों पर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने की व्यवस्था होगी। इनमें इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास, महेश बाबू चौक से सटे महामाया माई स्...