शामली, नवम्बर 10 -- सोमवार को शहर में जाम लगने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। जाम में फंसंे वाहन चालक घंटों निकलने का प्रयास करते रहे, लेकिन मिनटों का सफर घंटों में तय करना पडा। इस दौरान सड़क से ट्रेफिक पुलिस को जाम खुलवाने में कडी मशक्कत करनी पडी। शहर में जाम लगना आम बात हो गई है। जाम का मुख्य कारण शहर की सड़कों पर अवैध पार्किट, अतिक्रमण और दिन में कई बार शहर के बीच धीमानपुरा फाटक व बुढ़ाना फाटक का बंद होना है। सोमवार दोपहर सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर रेलगाडी के लिए फाटक बंद हुआ, लेकिन इसी दौरान माल गाडी भी पहुंच गई, जिसको बंद फाटक के बीच ही निकाला गया। जिस कारण करीब 25 मिनट तक फाटक बंद रही और वाहनों की दोनो ओर लंबी लंबी कतारे लग गई। जिससे नागरिकों को दुश्वारियों का सामना करना पडता है। अब हाल ही में गन्ना सीजन...