शामली, नवम्बर 6 -- शामली। बुधवार को शहर में जाम लगने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। जाम में फंसंे वाहन चालक घंटों निकलने का प्रयास करते रहे, लेकिन मिनटों का सफर घंटों में तय करना पडा। इस दौरान सड़क से ट्रेफिक पुलिस भी नदारद नजर आई। शहर में जाम लगना आम बात हो गई है। जाम का मुख्य कारण शहर की सड़कों पर अवैध पार्किट, अतिक्रमण और दिन में कई बार शहर के बीच धीमानपुरा फाटक व बुढ़ाना फाटक का बंद होना है। जिस कारण शहर में दिन में कई बार जाम लग जाता है। अक्सर जाम शहर के शिव के निकट मंडी से निकलने वाले बडे बडे वाहन भी लगाते है। जिससे नागरिकों को दुश्वारियों का सामना करना पडता है। अब हाल ही में गन्ना सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में किसानों के गन्ना वाहन, भैंसा बुग्गी, ट्रेक्टर ट्रालियों की संख्या भी शहर में बढ जायेगी, जिससे जाम लगना...