कोडरमा, फरवरी 27 -- कोडरमा। भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह ने गुरुवार को कहा है कि इन दिनों झुमरीतिलैया शहर में आपराधिक वारदातों में बढोतरी हो रही है। इसे नियंत्राण करने में पुलिस महकमा विफल रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक दिन में ही शहर के दो अलग-अलग जगहों पर महिला से चेन छिनतई की दो घटना हो गयी, जो चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इन अपराधों पर नियंत्रण और खुलासा करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...