रामगढ़, अगस्त 4 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। आदिवासी छात्र संघ जिला इकाई की ओर से रविवार को शहर में भव्य मशाल जुलूस निकाला गया। जिसकी शुरुआत थाना चौक स्थित अंबेडकर पार्क से हुई। वहीं समापन सुभाष चौक में हुआ। इस दौरान यौन शोषण के आरोपी आफताब अंसारी के सहयोगियों को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज की बेटी के साथ यौन शोषण की घटना अत्यंत निंदनीय है। अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरा आदिवासी समाज पीड़ित बेटी के साथ है। घटना के मुख्य आरोपी मृतक आफताब अंसारी के सहयोगी शमीम अंसारी और उनके एक महिला साथी नेहा सिंह को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई। आदिवासी छात्र संघ 48 घंटे के भीतर अगर नहीं गिरफ्तारी करती हैं तो आदिवासी छात्र संघ तथा समाजिक संगठन के ओर से उग्र आन्दोलन किया जाएगा। पीड़िता ...