रुडकी, जनवरी 30 -- ऊर्जा निगम की ओर से एलटी लाइनों को हटाकर कवर कंडक्टर डालने के काम के चलते गुरुवार को करीब आठ घंटे तक बिजली कटौती रही। इससे करीब 30 हजार की आबादी प्रभावित रही। लोगों को पानी संकट के साथ ही अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। इस समय ऊर्जा निगम की ओर से बिजलीघरों की क्षमतावृद्धि के लिए ट्रांसफार्मरों को बदलने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही बिजली की एलटी लाइनों की जगह कवर कंडक्टर लाइन डालने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सुबह नौ बजे के बाद ऊर्जा निगम के बिजलीघर नंबर छह के 11 केवी मालवीय फीडर की बिजली की लाइनों को हटाकर कवर कंडक्टर डालने का काम किया गया। इसको लेकर इस फीडर पर करीब आठ घंटे शटडाउन लेना पड़ा। इस वजह से करीब 30 हजार लोगों को घंटों बिजली और पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्त...