मैनपुरी, जून 9 -- एक तरफ आसमान से आग बरस रही है दूसरी तरफ बिजली कटौती ने गर्मी का पारा चढ़ा रखा है। सोमवार को पूरे दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। कस्बा और ग्र्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। शहर में भी कभी केबल खराब हो रही है तो कभी ट्रांसफार्मर से आपूर्ति नहीं मिल रही है जिससे निर्बाध आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। रातभर लोग सो नहीं पा रहे हैं। बिजली के इस हाल को लेकर गुस्सा बढ़ रहा है। शहरी क्षेत्र में आठ से नौ घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 12 से 13 घंटे की कटौती ने लोगों के फ्यूज उड़ाने शुरू कर दिए हैं। मैनपुरी शहर में बिजली की आपूर्ति लगातार पटरी से उतर रही है। बिजली विभाग ने गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली पोल, लाइन और ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करके गर्मी के सीजन में बेहतर आपूर्ति देने का अभियान चलाया ...