बलिया, अक्टूबर 17 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। धनतेरस और दीवाली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन और नो-एंट्री निर्धारित की है। यह व्यवस्था 18 अक्तूबर यानि आज से 20 अक्तूबर तक के लिए लागू रहेगी। इस व्यवस्था के मुताबिक इन तिथियों में बलिया शहर में आने वाले सभी भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस प्रशासन ने सभी रूटों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था दी है। दुबहड़ : बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास 18 से 20 अक्तूबर तक सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक रोका जाएगा। यदि वाहन नरही और फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से जा सकेंगे। शंकरपुर तिराहा बांसडीहरोड : रेवती, सहतवार, बांसडीह की...