भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के अलग-अलग इलाकों में 29 मई से लेकर चार जून तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में सभी 51 वार्डों में साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त सह अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार ने बुधवार को बैठक की। इस दौरान उन्हें शहर में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही निगम के स्वच्छता प्रभारी को इसके लिए तत्काल व्यवस्था कराने को कहा। गौरतलब है कि शहर में सफाई की चरमराई व्यवस्था से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे बुरी स्थिति कंपनीबाग, रिकाबगंज समेत दक्षिणी क्षेत्र की है। जबकि नाथनगर में भी सफाई व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...