सीतामढ़ी, अप्रैल 16 -- सीतामढ़ी, सीप्र। शहर में विकसित शहर निर्माण को लेकर आज बुधवार से शुरु होने वाली मोहल्लों में जनसंवाद की मोहल्ला सभाएं तत्काल स्थगित हो गयी है। ऐसा माना जा रहा है कि जिले में उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विभाग के आदेश पर कार्यक्रम को तत्काल स्थगित किया गया है। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया शहर में 22 अप्रैल से कार्यक्रम शुरु होने की उम्मीद है जो कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। ज्ञात हो कि इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी प्राथमिकताओं को समझना तथा शहर के विकास में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर नगर निगम व्यापक तैयारियां की है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कार्यक्रम में प्रतिनियुक्ती कर मायकिंग कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...