सीवान, फरवरी 23 -- सीवान। शहर में रविवार से लगातार तीन दिनों तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी ने इस दौरान लोगों से वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की है। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि 23, 24 व 25 फरवरी को शहर के न्यू पीएसएस से जुड़े टाउन-1 व इमरजेंसी फीडर को सुबह सात बजे से 11 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। जबकि पुरानी पीएसएस से जुड़े हॉस्पिटल फीडर को भी बिजली नहीं मिलेगी। उन्होंने बिजली कटौती से पूर्व बिजली संबंधी कार्यों को पूरा कर लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...