फिरोजाबाद, अक्टूबर 8 -- फिरोजाबाद। विद्युत विभाग का शहर के दोनों डिवीजनों में बुधवार से विशेष अभियान शुरू होगा। इस अभियान के तहत बिजली चोरी के अलावा प्रत्येक उपभोक्ता के मीटर के साथ-साथ विद्युत केबल भी चेक जाएगी। विशेष अभियान को लेकर अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र मागेंद्र कुमार ने सभी उपखंड अधिकारी तथा अवर अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं। अभियान के दौरान विजीलेंस टीम के साथ-साथ इलाका पुलिस के अलावा विभागीय पुलिस भी मौजूद रहेगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि प्रथम चरण में यह अभियान हाईलाइन लोस क्षेत्रों में चलाया जाएगा जिसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी सर्दियों में बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाएगा। दूसरे चरण में उन क्षेत्रों में चलाया जाएगा जहां बिजली चोरी की संभावनाएं कम हैं। वहां विद्युत ...