आरा, नवम्बर 24 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मुख्य सड़कों व नाले पर से अतिक्रमण हटाने के लिए आज मंगलवार से अभियान चलाया जायेगा। पांचदिवसीय अभियान को ले सदर एसडीओ की ओर से मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अभियान के पहले दिन आज मंगलवार को सिंडिकेट मोड़ से शीश महल चौक होते हुए गोला के चारो ओर से अतिक्रमण हटाया जायेगा। वहीं 26 को शीशमहल चौक से गोपाली चौक होते हुए शिवगंज दुर्गा मंदिर, 27 को सपना सिनेमा मोड़ से दुर्गा मंदिर होते हुए बड़ी मठिया से बाबू बाजार तक अभियान चलेगा। 28 को नवादा थाना से पंचमुखी हनुमान मंदिर हाते हुए एसपी आवास तक व 29 को शीश महल चौके से अबरपुल होते हुए रामगढ़िया मोड़ तक के अतिक्रमण को हटाया जायेगा। सदर एसडीओ ने अभियान के दौरान विधि, सुर...