सीवान, सितम्बर 5 -- सीवान, एक संवाददाता। शहरवासियों को पांच सितंबर यानि शुक्रवार की सुबह आठ बजे से बिजली संकट झेलना पड़ेगा। प्रशासन ने शुक्रवार को हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर सुबह आठ बजे से शहर की बिजली सप्लाई बंद रखने का आदेश दिया है। सदर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर पुरानी किला मैदान से शुरू होकर तेलहटा बाजार, कागजी मोहल्ला, रजिस्ट्री कचहरी, जेपी चौक, दरबार मार्केट रोड, थाना रोड होते हुए ग्यारहवीं मस्जिद तक जाने वाले मार्ग पर जुलूस निकलेगा। जुलूस की समाप्ति तक शहर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। बिजली कटौती की सूचना मिलते ही लोगों में नाराजगी है। छात्रों का कहना है...